Representative Pic
Representative Pic

Loading

महाराष्ट्र चेंबर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष संतोष मंडलेचा की मांग

नाशिक. महाराष्ट्र चेंबर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष संतोष मंडलेचा ने कहा है कि वर्क फ्रॉम होम के कारण बिजली बिल में वृद्धि होने का अजब दावा करते हुए राज्य के ऊर्जामंत्री  बिजली उपभोक्ताओं के साथ मजाक कर रहे हैं. अतिरिक्त बिल के कारण घरेलू,  व्यापारी व औद्योगिक उपभोक्ताओं में अक्रोश फैल गया है. उपभोक्ताओं की नाराजगी दूर करने की बजाए उनका मजाक उड़ाने जैसा बयान ऊर्जामंत्री ने दिया है.

बिजली वितरण कंपनी ने 3 महीनों का औसत बिल उपभोक्ताओं के माथे मारा है,  जो नियमित से दो अथवा तीन गुना अधिक है. लॉकडाउन के दौरान व्यापारी-उद्योजकों का आर्थिक स्रोत रुक गया है. इसलिए उन्हें अतिरिक्त बिल भरना असंभव है. मंडलेचा ने सरकार के पास बिजली का पुनर्विचार करने की मांग करते हुए कहा,  इसमें कई खामियां है. बिल के माध्यम से होने वाली लूट रूकनी जरूरी है. साथ ही मध्यप्रदेश,  दिल्ली,  कर्नाटक जैसे राज्य सरकारें लॉक डाउन का बिजली बिल भरने वाली हैं. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार को भी बिजली बिल माफ करना चाहिए.