200 रिक्शा-टैक्सी चालकों को किराना सामान वितरित

Loading

नगरसेवक ने की पहल

भगूर. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और देश में लॉकडाउन किया गया है. इसलिए विगत दो महीने से रिक्शा-टैक्सी बंद है, जिसे ध्यान में रखकर भगूर पुत्र  स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की 137वीं जयंती की पार्श्वभूमि पर सावरकर जयंती उत्सव समिति के सदस्य व भगूर नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 6 के  नगरसेवक दीपक बलकवडे ने भगूर गांव निवासी 200 जरूरतमंद रिक्शा-टैक्सी चालकों को जीवनावश्यक वस्तु सहित गेहूं, चावल, खाद्य तेल, तूप, चाय पावडर, चना दाल, मूंग दाल, तुअर दाल, मूंगफली, शक्कर का वितरण किया.

किराना सामग्री का वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. इस दौरान महाराष्ट्र रिक्शा-टैक्सी चालक-मालिक संगठन के अध्यक्ष विजय मराठे, उपाध्यक्ष छोटू उक्रंडे, कैलास गवली, रमेश कांबले, शशिकांत देशमुख, जावेद शेख, नसीर शेख, संदीप गायकवाड़, झुंबर करंजकर, विलास जाधव, संजय करंजकर, संभाजी नलवडे, राजेंद्र दिवटे, संतोष कस्तुरे, रामदास पगारे, चंदू क्षीरसागर, राहुल सालवे, प्रशांत गोरे, सचिन गांगुर्डे, विकी सालवे, रतन सालवे, शरद सालवे, संजय बलकवडे, राजेंद्र चतुर, राजेंद्र बलकवडे, शरद उबाले, अरुण बलकवडे, सुनील सालुंखे, सागर वाघचौरे, प्रशांत पडाले, परेश वालझाडे, दिगंबर संसाणे, विजय चतुर, धीरज गायकवाड़, शैलेश सर्वे, चेतन आंबेकर, निलेश हासे, देवा बलकवडे, राजेंद्र वाघचौरे, दीपक वाघ, अशोक वाकचौरे, श्याम वाघ, किशोर कुंभकर्ण, अनिल परे, निलेश सर्वे, निलेश उबाले, राहुल कापसे, अनिल दिवटे, मयूर वाघचौरे, यश बलकवडे, रुद्र बलकवडे आदि उपस्थित थे.