किराना दुकानदार की गला काटकर हत्या

Loading

शिर्डी. अंतरराष्ट्रीय तीर्थक्षेत्र शिर्डी में आपराधिक घटनाएं धीरे-धीरे बढ़ने लगी हैं. गुरुवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने निमगांव परिसर की देशमुख चाली के पास रहने वाले रवींद्र साहबराव माली (37) नामक किराना दुकानदार के गले पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. शिर्डी पुलिस ने रोहित माली की शिकायत के आधार पर 11 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 5 संदेहात्मक आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक रवींद्र माली और आरोपियों के बीच पिछले कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसे लेकर रवींद्र माली ने शिर्डी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इससे क्रोधित हुए अजय वैजनाथ भांगे, विशाल रमेश पाटिल, रविंद्र बनसोडे, समीर शेख, अज्जु पठान, रंजना वैजनाथ भांगे, ललिता रमेश पाटिल, सुनील लोखंडे, अक्षय शिंदे, महेश गायकवाड़, कुणाल जगताप आदि ने 19 नवंबर की रात 11 बजे के आस पास देशमुख चारी के पास रवींद्र को तीनों ने पकड़ा. अन्य आरोपियों ने उसके गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपविभागीय अधिकारी संजय सातव, पुलिस निरीक्षक प्रवीणचंद लोखंडे घटना स्थल पहुंचे. घटना का जायजा लेकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. शेष आरोपियों की जांच शुरू है. इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक प्रवीणचंद लोखंडे कर रहे हैं.