Racist, anti-female content in America Online Learning Program: Parent

Loading

शिंदखेड़ा. हस्ती चेरिटेबल ट्रस्ट संचालित हस्ती पब्लिक स्कूल एड. ज्यू. कॉलेज दोंडाईचा की ओर से कोरोना काल में  हिंदी सप्ताह अंतर्गत वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया.  हस्ती स्कूल का वर्चुअल शिक्षण, फिजिकल स्कूल काल के जैसा शुरू है.

इस वर्चुअल कार्यक्रम की शुरुवात भारत माता की प्रतिमा पूजन से की गयी. अतिथि के तौर पर  प्रा. डॉ. ईश्वर ठाकुर- धनाजी नाना महाविद्यालय फैजपुर व राजेश ईशी – सामाजिक कार्यकर्ता व मुक्त पत्रकार दोंडाईचा एवं स्थानीय सलाहकार समिति अध्यक्ष डॉ. विजय नामजोशी, उपाध्यक्षा सौ. शीतल जैन, प्राचार्य हरिकृष्ण निगम उपस्थित थे. देवयानी भलकार(कक्षा 8) ने हिंदी भाषा गौरव गीत प्रस्तुत किया. प्राची देवरे व आरूषि देवरे (कक्षा 7)ने हिंदी भाषा का महत्व बताया.

कार्यक्रम के अंतर्गत ‘ ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली उचित या अनुचित ‘ इस विषय पर वादविवाद स्पर्धा आयोजन की गयी. ऋषिकेश पवार, नकिया बोहरी- (कक्षा 6) प्रज्ञेश शिंदे (कक्षा 7), वेद पाटील, जान्हवी पवार, दिव्या लखोटिया – (कक्षा 8)सूर्यभान गिरासे, योगिराज चित्ते(कक्षा 9), उदयराज बागल, भूमिका निगम, तितीक्षा कोठारी, रागिणी गांगुर्डे (कक्षा 10)ने सहभाग लिया.

इस वाद विवाद स्पर्धा में दिव्या लखोटिया – प्रथम क्रमांक, जान्हवी पवार – द्वितीय क्रमांक, प्रज्ञेश शिंदे- तृतीय क्रमांक एवं भूमिका निगम, रागिणी गांगुर्डे- उत्तेजनार्थ पारितोषिक प्राप्त किया.  स्पर्धा का  परीक्षण प्रा.डॉ.  ईश्वर ठाकुर, राजेश ईशी व भूषण दीक्षित ने किया. हिंदी में संचालन मनोज ठाकुर ने किया.