मूसलाधार बारिश से फसलों और घरों की भारी तबाही

Loading

  • पटवारियों को पंचनामा करने का आदेश

रावेर. रावेर तालुका में शनिवार को हुई जोरदार बारिश ने फसलों के साथ घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है. प्रभारी तहसीलदार संजय तायडे ने क्षतिग्रस्त घरों और बर्बाद हुईं फसलों के तुरंत पंचनामा के आदेश पटवारियों को दिए हैं. कल शाम रावेर तालुका में अचानक मूसलाधार बारिश की शुरुआत हुई, जिसके कारण सावदा, सुनोदा, विवरे, थोरगव्हान, पाल, खिरोदा प्र यावल आदि ग्रामों में खेतों में खड़ी मक्का फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.

 इसी तरह अनेक स्थानों पर आवास क्षतिग्रस्त हुए हैं. तहसीलदार संजय तायडे ने क्षतिग्रस्त मकानों और खेतों को हुए नुकसान की तुरंत जांच करने के आदेश दिए हैं.