गांजा की खेती करने वाले 2 गिरफ्तार

  • 5. 90 लाख का गांजा बरामद

Loading

धुलिया. शिरपुर तहसील के बोराड़ी के समीप वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से गांजे की खेती करने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल को सूचना मिली थी कि बोराड़ी में डोंगर सिंह पावरा गांजा की खेती करता है. इस तरह की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल ने तत्काल एक टीम का गठन किया. इसके बाद एकलव्य पाड़ा में छापामार कार्रवाई की.  पुलिस ने डूंगर सिंह पावरा के खेत से 300 किलो मादक पदार्थ गांजा के पौधे और दूसरे किसान गब्बर सिंह फिग्य पावरा के खेत से 290 किलो मादक पदार्थ गांजे के पौधे जब्त किए हैं. पुलिस ने दोनों का मूल्य 59, 0000 बताया है. मामला दर्ज कर दोनों किसानों को गिरफ्तार कर लिया.

कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी

थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक दीपक वारे, खैरनार हेड कांस्टेबल लक्ष्मण गवली संजय धनगर संजीव जाधव आरिफ पठान प्रेम सिंह गिरासे पवन गवली शीतल खैरनार भूषण चौधरी आदि की टीम ने कार्रवाई की.