Scam
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • भाजपा गटनेता पाटिल की मांग

Loading

नाशिक. नाशिक शिवार में होने वाले सर्वे नं. 159 (क्षेत्र) के क्रीड़ांगण आरक्षण को लेकर दिए गए टीडीआर में घपला हुआ है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर संबंधित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग मनपा के भाजपा गटनेता जगदीश पाटिल ने करते हुए नगर सचिव विभाग को इस बारे में प्रस्ताव सौंपा. बता दें कि नाशिक महानगर पालिका क्षेत्र के नाशिक शिवार में सर्वे नं. 159 (क्षेत्र) 1993 साल के मानुर डी. पी. के तहत क्रीड़ांगण के लिए आरक्षित दर्शाई गई थी. इस जमीन मालिक ने मनपा से टीडीआर के बदले में यह जगह मनपा के पास हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव पर कार्यवाही कर नियम के तहत जमीन मालिक को मुआवजे के रूप में 75 प्रतिशत टीडीआर दिया गया था. जमीन मालिक ने टीडीआर लेकर मनपा के साथ धोखाधड़ी की, ऐसा आरोप भाजपा गटनेता जगदीश पाटिल ने लगाया. 

नगर सचिव को प्रस्ताव भेजा 

यह टीडीआर देते समय जगह का मालिकाना अधिकार मनपा को देते समय अनुबंध कर उसका पंजीकरण पत्रिका पर मनपा का नाम दर्ज करने की जिम्मेदारी जमीन मालिक की थी. साथ ही जमीन ठीकठाक कर मनपा को देना बंधनकारक होने के बाद भी यह काम नहीं किया. यह घपला सामने न आए इसलिए उन्होंने टीडीआर को बेच दिया. जमीन का दौरा करने के बाद पता चलता है कि आज भी इस जमीन पर पक्का निर्माण कार्य और पतरे का शेड है. इसलिए जमीन मालिक और संबंधितों की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ फौजदारी कार्यवाही करें. इस बारे में जांच का प्रस्ताव महासभा में रखने की मांग को लेकर पाटिल ने नगर सचिव विभाग को प्रस्ताव भेजा है.