मैं सौभाग्यशाली हूं कि दिव्यांग भाईयों को सम्मानित किया : खोसकर

Loading

इगतपुरी. आज हम देखते हैं कि समाज में सेवा सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से दिव्यांग भाइयों की ओर से अधिक की जा रही है. ऐसे विचार विधायक हीरामन खोसकर ने व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि दिव्यांग भाई भाग्यशाली हैं जो आरती दिव्यांग सेवाभावी संस्था के माध्यम से समाज की भलाई के लिए काम करने में सक्षम हैं. विधायक हीरामन खोसकर इगतपुरी में आरती दिव्यांग सेवाभावी संस्था के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.

उद्घाटन के इस कार्यक्रम में विधायक हीरामन खोसकर, पंचायत समिति की चेयरपर्सन जया कच्छारे, डिप्टी चेयरपर्सन विमल गढ़वे, पूर्व चेयरपर्सन रघुनाथ टोकड़े, कृषि उपज मंडी समिति के डिप्टी चेयरमन गोरख बोडके, खरीदी बिक्री संघ के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लहाणे, शिव सेना तहसील के अध्यक्ष भगवान आडोले, पंचायत समिति सदस्य विट्ठल लगडे, सोमनाथ जोशी, अण्णासाहेब पवार, राजू नाठे, कांग्रेस के उपजिल्हाध्यक्ष बालासाहेब कुकड़े, जेष्ठ नेता बालासाहेब वालझाड़े, तहसीलदार परमेश्वर कासुले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक रत्नपारखी, सहायक पुलिस निरीक्षक जालिंदर पले, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पोपट डांगे, तहसिल ग्राहक पंचायत अध्यक्ष सुनील पहाडे, भास्कर गुंजाल, नारायण जाधव, प्रताप जाधव, हरीश चव्हाण, रामदास गव्हाणे, भोलेनाथ चव्हाण, दीपक गायकवाड़, रवींद्र गव्हाणे, तुषार बोथरा, पिंटू बेदमुथा, तुकाराम वारघडे, कमलाकर नाठे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुनील टोकडे ने किया और आभार कृष्णा लंगड़े ने माना.