15 दिन में निर्णय न लेने पर होगा तीव्र आंदोलन

Loading

इगतपुरी. अपनी कतिपय मांगों को लेकर धनगर ऐक्य अभियान द्वारा शशिकांत तरंगे के नेतृत्व में राज्य के सभी तहसीलदार और जिलाधिकारी को धनगर समाज के युवकों ने अपने खून से लिखा ज्ञापन सौंपा, जिसमें धनगर समाज का एसटी आरक्षण, युति सरकार द्वारा लागू की गई 22 आदिवासी योजनाओं के लिए 1 हजार करोड़ की निधि देने, मेंढपालों पर होने वाले हमले को रोकते हुए उन्हें सुरक्षा देने आदि मांगें की गई हैं. 

अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

धनगर ऐक्य अभियान के समन्वयक हर्षद बुचूडे, प्रशांत खताल, कांतिलाल फटांगडे, योगेश तितर, सोमनाथ गायकवाड़, संतोष पल्हाल, लक्ष्मण बर्गे, मोहित खेमनार, परदेशी सर, निलेश हाके, योगेश नंदाले आदि ने अलग-अलग तहसीलदारों को अपना ज्ञापन सौंपा. राज्य में 200 से अधिक तहसील और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से सरकार को मांगों पर विचार-विमर्श करने के लिए 15 दिनों का समय दिया जाएगा. फिर भी निर्णय न लेने पर सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी धनगर ऐक्य अभियान महाराष्ट्र राज्य संयोजक शशिकांत तरंगे, धनगर ऐक्य अभियान, नाशिक जिला समन्वयक हर्षद बुचूडे ने दी.