नाबालिग से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

Loading

देसी कट्टा एवं तलवारें शामिल

बर्दाश्त नहीं की जाएगी गुंडागर्दी : पुलिस अधीक्षक

धुलिया. क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुरुवार को एक नाबालिग से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इस तरह की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि नगर सहित ज़िले में गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिले में कानून का राज चलेगा. इस तरह की चेतावनी अपराधियों को दी है.क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि एक नाबालिग युवक मोहाड़ी इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से देसी कट्टा लेकर थाना क्षेत्र में बाइक से घूम रहा है. थाना प्रभारी अधिकारी बुधवंत ने तत्काल एक पुलिस टीम को दबिश देने के लिए भेजा. दोपहर 2:30 बजे के करीब सहजीवन नगर निवासी नाबालिग को जाल बिछाकर हिरासत में लिया.जांच पड़ताल में एक देसी रिवाल्वर, दो कारतूस समेत जब्त किया है. वहीं घर की तलाशी लेने पर एक तलवार और एक कोयता पुलिस ने बरामद किया. 

पहले भी दर्ज है अपराध

इस नाबालिग अपराधी पर मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में पहले भी आर्म एक्ट सहित आईपीसी की धारा 395 के तहत अपराध दर्ज है.पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि संदिग्ध अपराधी ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड किए हैं. पुलिस विभाग गैंगवार और दहशत फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की चेतावनी भी उन्होंने दी है.इस दबिश को सफलतापूर्वक पुलिस अधीक्षक  पंडित अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजू भुजबल  क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अधिकारी शिवाजीराव बुधवंत के निर्देशन में उप निरीक्षक अनिल पाटील हेड कांस्टेबल ऑफिस पठान पुलिस नाईक गौतम सपकाले राहुल सनाप मायूस सोनवणे ने आरोपी को धर दबोचा है.