Independent candidate's hunger strike demanding cancellation of Gram Panchayat elections

Loading

लासलगांव. लासलगांव ग्राम पंचायत चुनाव (Lasalgaon Gram Panchayat Election) में वार्ड क्र।  5 के निर्दलीय उम्मीदवार संदीप उगले (Sandeep Ugele) और प्रतिस्पर्धी संतोष पलोड (Santosh Palod) दोनों को 399 वोट मिले।  परिणाम तय करने लॉटरी निकाली गई, जिसमें संतोष पलोड का नाम आया।  इसके बाद चुनाव निर्णय अधिकारी ने पलोड को विजेता घोषित किया।  लेकिन यह प्रक्रिया गैरकानूनी और असंवैधानिक होने की बात कह कर निर्दलीय उम्मीदवार उगले ने चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की मांग शुरू कर दी।

बता दें कि निफाड़ स्थित लासलगांव ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना हुई।  वार्ड क्र.  5 के प्रत्याशी संतोष पलोड को 399 व निर्दलीय प्रत्याशी संदीप उगले को 399 वोट मिले।  इसके बाद मतगणना चुनाव अधिकारी ने उम्मीदवारों को अगली प्रक्रिया के बारे में जानकारी न देते हुए एक फॉर्म पर हस्ताक्षर लिए। इसके बाद छोटी बच्ची के हाथों लॉटरी निकाली गयी।  बच्ची द्वारा उठाई गई चिट्ठी में संतोष पलोड का नाम निकला।  इसके बाद चुनाव निर्णय अधिकारी ने विजेता के रूप में पलोड का नाम घोषित कर दिया। परंतु संबंधित अधिकारी ने उम्मीदवार और प्रतिनिधि को चिट्ठीयां नहीं दिखाई। चुनाव प्रक्रिया रद्द कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर संदीप उगले ने लासलगांव ग्राम पंचायत प्रवेश द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।  साथ ही उगले ने जिला अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उपविभागीय अधिकारी निफाड़ और तहसीलदार निफाड़ को ज्ञापन सौंपा। 

निफाड़ तहसील के 65 ग्राम पंचायत चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई। लासलगांव ग्राम पंचायत वार्ड क्र। 5 के सर्वसाधारण गट के उम्मीदवार संतोष पलोड और संदीप उगले को समान वोट मिले। इसके बाद लॉटरी निकाली गई, जिसमें संतोष पलोड का नाम निकला। लॉटरी प्रक्रिया की विडीयो बनाई गई है। संदीप उगले न्यायालय में गुहार लगा सकते हैं।

- शरद घोरपडे, चुनाव अधिकारी तथा तहसीलदार, निफाड़