जाधव बने मालेगांव मनपा स्थायी समिति अध्यक्ष

Loading

मालेगांव. मालेगांव मनपा स्थायी समिति के अध्यक्ष के चौथे कार्यकाल के लिए शिवसेना के राजा राम जाधव को 10 वोट मिले. मुज़म्मिल बफाती को 3 वोट मिले, जिनमें महागठबंधन के 2 और मजलिस का एक वोट शामिल है. मेयर ने मजलिस के एक सदस्य का लिफाफा नहीं खोला. वह पहले भी एक बार डिप्टी मेयर रह चुके हैं और शिवसेना के स्थायी अध्यक्ष थे. चालू वर्ष के लिए भाजपा की सुवर्णा राजेंद्र शेलार को महिला बाल विकास अध्यक्ष के पद के लिए निर्विरोध चुना गया है.

शिवसेना का वर्चस्व

मनपा के इस कार्यकाल में शिवसेना का भारी वर्चस्व देखा जा रहा है. पिछले 5 साल प्रभाग 1 के चेयरमैन के पद पर शिवसेना का ही क़ब्ज़ा रहा है. साथ ही पर्यावरण विभाग भी शिवसेना के ही खाते में डाला गया था. सभी प्रमुख अनुबंधों में शिवसेना पर विशेष ध्यान दिया गया है. मालेगांव मनपा में शिवसेना को पहले कभी इतने पद नहीं मिले हैं, लेकिन इस निकाय में कांग्रेस ने एक बहुत ही अजीब रणनीति अपनाई है, जिसके कारण शहर के राजनीतिक माहौल ने नया मोड़ ले लिया है.