जिले के 5 बांधों में 10 प्रतिशत से भी कम पानी

Loading

पूरी तरह से सूखा माणिकपुंज बांध 

नाशिक. गर्मी का प्रकोप बढ़ने से दिन ब दिन जिले के बांधों का जल कम हो रहा है. जिले के बांधों में 34 प्रतिशत पानी शेष है. 24 में से 5 बांधों में 10 प्रतिशत से भी कम जल शेष है. माणिकपुंज बांध का पानी पूरी तरह से सूख चुका है. पिछले साल अच्छी बारिश होने से हर साल की तरह इस साल पानी की कमी महसूस नहीं हुई. गर्मी का प्रकोप बढ़ने से मार्च के बाद धीरे-धीरे टैंकर से पानी देने की मांग बढ़ने लगी. जिले में बड़े 7 तो मध्यम क्षमता के 17 बांध हैं, जिनकी 65 हजार 818 दशलक्ष घनफीट पानी भंडारण की क्षमता है.

आज की स्थिति में बांधों में 22 हजार 251 दशलक्ष घनफीट उपयुक्त पानी शेष है. कुल क्षमता से केवल 34 प्रतिशत पानी उपलब्ध है. जिले के 5 बांधों में 10 प्रतिशत से भी कम जल शेष है. गिरणा खोरे बांध समूह के माणिकपुंज का जल पूरी तरह से सूख चुका है. गंगापुर बांध समूह के आलंदी बांध में 9 प्रतिशत जल है. गंगापुर बांध समूह में 38, पालखेड बांध समूह में 41, गिरणा बांध समूह में 21 प्रतिशत जल शेष है. जिले के गंगापुर में 47, कश्यपी 40, गौतमी गोदावरी 80, आलंदी 9, पालखेड 16, करंजवण 28, वाघाड 8, ओझरखेड 41, पुणेगांव 14, तीसगाव 10, दारणा 65, भावली 20, मुकणे 31, वालदेवी 22, कडवा 8, नांदूरमध्यमेश्वर 63, भोजापुर 7, चणकापुर 27, हरणबारी 33, केलझर 16, नागासाक्या 19, गिरणा 34, पुनद 27, माणिकपुंज 0 प्रतिशत जल है.