लायंस क्लब जलगांव सेंट्रल ने बढ़ाया मदद का हाथ, “मनोबल” परियोजना को दिया एक्वागार्ड

Loading

जलगांव. लायंस क्लब सेंट्रल जलगांव ने विकलांग नेत्रहीन और अनाथ विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के इरादे से एक्वागार्ड दीपस्तंभ फाउंडेशन द्वारा स्थापित मनोबल परियोजना में दान स्वरूप दिया है.

नेत्रहीन विद्याथिर्यों को मास्क वितरित

दीपस्तंभ फाउंडेशन संचालित मानसिक रूप से विकलांग और अनाथ युवाओं के आवासीय परियोजना में लायंस क्लब जलगांव सेंट्रल ने सोमवार को संस्थान में एक्वागार्ड पेयजल प्रणाली की स्थापना की है.नेत्रहीन छात्रों को एंजेल प्लेयर फलों के साथ और फेस मास्क भी वितरित किए गए. इस मौके पर लायन्स क्लब जलगांव सेन्ट्रल के अध्यक्ष सी.ए जयेश ललवाणी, सचिव लायन.अविनाश कक्कड, लायन.अनिश चांदीवाल, लायन. सचिन राका, लायन.मनीष मंडोरा, लायन.शैलेश गांधी, लायन.पराग लुंकड व दीपस्तंभ  संस्थापक यजुर्वेंद्र महाजन  उपस्थित रहे.आयोजन के दौरान, यजुर्वेंद्र महाजन ने दीपस्तंभ फाउंडेशन के काम और मनोबल परियोजना के बारे में जानकारी दी.