नाशिक में हमला कर सकता है टिड्डी दल

Loading

नागरिकों में फैला डर, किसान चिंतित

नाशिक. देश में ऐसे समय में टिड्डी दल के हमले की खबर सामने आई है, जब देश कोरोना से जंग जीतने के लिये लगातार प्रयास कर रहा है. पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में टिड्डियों के दल के हमले के समाचार सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें टिड्डियों के एक साथ पूरे शहर पर छा जाने के दृष्य दिखाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आने वाले ये वीडियो अफवाह या झूठे भी नहीं हैं, जिन शहरों में इन टिड्डियों का हमला हुआ है, वहां के लोगों ने विभिन्न राज्यों में बसे अपने संबंधितों को फोन कर इसकी जानकारी दी है.  पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश से होते हुए इस टिड्डी दल के अब महाराष्ट्र में दाखिल होने की संभावना है.

3 दिन से दिख रहा टिड्डियों का छोटा जत्था

नाशिक में भी पिछले 3 दिनों से कुछ जगहों पर टिड्डियों का छोटा जत्था दिखाई दे रहा है. जिसे देखकर अनुमान लगाया गया कि कुछ ही दिनों में नाशिक शहर के साथ पूरे महाराष्ट्र में टिड्डी दल का प्रकोप छा जाएगा. ये टिड्डी दल एक साथ हमला करते हुए पूरे खेतों का सफाया कर देते हैं. सैंकड़ों किलो अनाज और खाने के सामान पर हमला करके कुछ ही देर में उसे चट कर देते हैं, जिससे किसानों को अधिक नुकसान होता है. उत्तर प्रदेश में कई खेतों में इस टिड्डी दल ने हमला करके किसानों को नुकसान पहुंचाया है. नाशिक के नागरिकों में भी टिड्डी दल के हमले का डर पाया जा रहा है. इन दिनों नाशिक शहर के नागरिक कोरोना के हमले के साथ-साथ तेंदुए के हमले से भी परेशान हैं. उस पर अब टिड्डी दल के हमले के खतरे ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.