Many shops sealed, action taken on violation of rules

    Loading

    शिर्डी. कोविड नियमों (Covid Rules) का पालन न करने पर राहता नगर परिषद (Rahata Municipal Council) की भरारी टीम ने शहर के विभिन्न स्थानों पर दुकानों (Shops) को सील (Seal) कर कुछ दुकानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की है। इन में 5 मटन विक्रेताओं पर जुर्माना (Fine) लगाया गया है, 3 किराना दुकानों को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है और 2 किराना दुकानों पर 6,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस कदम से व्यापारियों में आक्रोश है। 

    लोकरुची नगर इलाके के एक चिकित्साकर्मी पर नगर परिषद द्वारा निर्धारित अवधि के भीतर रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं कराने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर त्रिशूलनगर में 2 किराना दुकान, गौठान क्षेत्र में 3 किराना दुकान और मटन मार्केट में 5 दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

    नियमों का पालन करने की अपील

    मुख्य अधिकारी चंद्रकांत चव्हाण ने कारोबारी समुदाय से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। कार्रवाई दस्ते में कार्यालय अधीक्षक नवनाथ जगताप, दिलीप दुशिंग, दिलीप सोनवणे, नंदकुमार सदाफल, केशव बोथे, विट्ठल थाठे और अन्य शामिल रहे।