मनसे ने बकरे के साथ किया प्रदर्शन

Loading

मनपा प्रशासन की लापरवाही से कोरोना के बढ़े मरीज

धुलिया. धुलिया महानगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण महानगर में बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. इस लापरवाही के खिलाफ नवनिर्माण सेना ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है. महानगर निगम प्रशासन की लापरवाही बरतने के कारण शहर में बड़े पैमाने पर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी जिम्मेदारी का ठीकरा महानगर पालिका आयुक्त अज़ीज शेख के सिर नवनिर्माण सेना ने फोड़ा है. कार्यकर्ताओं ने हाथ में बकरा लिए उसके गले में धुलिया की मासूम जनता की बलि चढ़ाने की तख्ती गले में लटका कर शहर के विभिन्न इलाकों में रैली निकाली. वहीं एक कार्यकर्ता को कसाई बता कर उसके हाथ में कोरोना रूपी छुरा देकर कोरोना के नाम पर धुलिया महानगर की बेबस जनता की बलि चढ़ाने का प्रदर्शन करते हुए विरोध प्रकट किया है.

अनोखे आंदोलन पर खूब चर्चा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के इस आंदोलन से नगर में चर्चा का विषय बना रहा. उन्हीं लोगों का आकर्षण का केंद्र भी आंदोलन बना. इस मौके पर मनपा प्रशासन को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. आंदोलन में  दुष्यतराजे देशमुख, अजित राजपूत, संदीप जडे, संजय सोनवणे,संतोष मिस्तरी, राजेश दुसाने, दीपक बच्छाव आदि शामिल हुए.