देवला में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान शुरू

Loading

देवला. मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी, मिशन के चलते कोरोना नियंत्रण के साथ-साथ मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 सितंबर से 25 अक्टूबर तक मिशन कार्यरत रहेगा और हर परिवार के प्रत्येक सदस्य की जांच की जाएगी. ये जानकारी तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष मांडगे ने दी. देवला तहसील स्वास्थ्य विभाग और देवला नगर पंचायत ने वार्ड 8, 11 और 12 में संयुक्त रूप से परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और देवला नगर पंचायत समूह के नेता अशोक अहेर की उपस्थिति में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी मिशन की पहल की गई.

परिवार के हर सदस्य की होगी जांच

देवला तहसील में परिवार के प्रत्येक सदस्य के शरीर के तापमान और ऑक्सीजन के स्तर की जांच करने और संबंधित कोविड देखभाल केंद्र में संदिग्ध रोगियों के स्वैब की जांच के लिए 87 टीमों को नियुक्त किया गया है. ऐसी जानकारी डॉ. सुभाष मांडगे ने दी है. नपा के ग्रुप लीडर अशोक अहेर, नगरसेवक रोशन अलिटकर, प्रतीक अहीर, बाबाजी निकम, अनिल देवरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयश्री पगार, डॉ. निलेश निकुंभ, कार्यक्रम सहायक ज्योति गुंजल, स्वास्थ्य अधिकारी विजय पवार, स्वास्थ्य सहायक सोनाली पाटिल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता किशोर सोनवाने, सचिन ज़ॉज, मनाली अहिरे, प्रतिभा सूर्यवंशी, वरिष्ठ तपेदिक पर्यवेक्षक विजय देवरे, पंकज पाटिल, तहसील समूह के आयोजक अमित अहेर और अन्य आशा कार्यकर्ता और नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे.