नगर पंचायत में मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम शुरू

Loading

  • 12 स्वास्थ्य जांच दल का गठन
  • घर-घर जाकर करेंगे लोगों की जांच

शिंदखेडा. नगर पंचायत द्वारा आयोजित मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी  कार्यक्रम का उद्घाटन नगराध्यक्षा रजनीताई वानखेडे के हाथों किया गया.इस अवसर पर  तहसीलदार साहेबराव सोनवणे, मुख्याधिकारी प्रशांत बिडकर, प्रशासकीय अधिकारी प्रल्हाद देवरे, आरोग्य अधिकारी डॉ.भूषण मोरे, गुटनेता अनिल वानखेडे, उपनगराध्यक्ष भिला पाटील, विरोधी दलनेता  सुनील चौधरी की प्रमुख उपस्थिति थी.  

बिना डरे कराएं जांच

कोरोना महामारी का फ़ैलाव दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम को पूरे महाराष्ट्र में शुरू किया है.  शहर  नगर पंचायत आरोग्य विभाग की ओर से  12 जांच दस्ते तैयार किये गये. हर परिवार के घर जाकर, हर किसी की थर्मामीटर, आक्सीमीटर सेजांच की जायेगी.  

15 दिन तक चलेगा अभियान

यह जांच शहर में 15 दिन चलेगी. नागरिक मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान का सहयोग करें. बिना डरे जांच करवाकर,  प्रशासन व आरोग्य विभाग को  सहयोग करने की अपील तहसीलदार साहेबराव सोनवणे व मुख्याधिकारी प्रशांत बिडकर ने की है. आरोग्य अधिकारी डॉ. भूषण मोरे, प्रशासकीय अधिकारी प्रल्हाद देवरे, गुट नेता अनिल वानखेडे, निर्माण सभापति प्रकाश देसले, उपनगराध्यक्ष भिला पाटील, विरोधी दलनेता सुनील चौधरी, आरोग्य सेविका ए.एच. मोरे, आरोग्य सेवक पंकज चौधरी,सह पार्षद व कर्मचारी उपस्थित थे.