नाशिक-अहमदाबाद विमान सेवा शुरू

Loading

नाशिक. राज्य के अनेक स्थानों से विमान सेवाएं शुरू हो जाने के बाद अब नाशिक से स्थगित की गई विमान सेवा भी बुधवार 27 मई से शुरू कर दी गई है. इन विमान सेवाओं से यात्रा करके नाशिक आने वाले यात्रियों को 14 दिन के लिये क्वारंटाइन किया जाएगा, ऐसा निर्णय हवाई यातायात यंत्रणा ने लिया है. केंद्र की उड़ान योजना के 2 चरणों में नाशिक से पुणे, नाशिक से हैदराबाद और नाशिक से अहमदाबाद ऐसे 3 शहरों को जोड़ने वाली विमान सेवाएं शुरू की गई थीं. लेकिन मार्च से लॉकडाऊन के कारण सभी विमान सेवाएं बंद कर दी गई थीं. 

यात्रियों को किया जाएगा 14 दिन क्वारन्टीन

देश में विमान सेवा 25 मई से बहाल कर दी गई है. अब भी राज्य के प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली विमान सेवाएं शुरू नहीं हुई हैं. अगले कुछ दिनों उन्हें शुरू करने के लिये योजना बनाई जा रही है. अहमदाबाद के लिये 2 कंपनियां अपनी सेवाएं देती हैं. उनमें से 2 जेट नामक कंपनी ने 25 मई से सेवा शुरू करने के लिये बुकिंग शुरू कर दी थी, लेकिन बाद में उसे स्थगित कर दिया था. अब बुधवार 27 मई से ये सेवा शुरू कर दी गई. अहमदाबाद से शाम 6 बजकर 40 मिनट पर विमान उड़ान भरेगा और रात 7 बजकर 55 मिनट पर नाशिक पहुंचेगा. उसी रात 8 बजकर 30 मिनट पर नाशिक से फिर उड़ेगा, जो रात 9 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगा.