राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना का विधायक पाटील ने किया भूमिपूजन

Loading

अमलनेर. तहासील के गडखांब में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत तापी नदी के किनारे पानी आपूर्ति योजना के कामों का भूमिपूजन विधायक अनिल भाईदास पाटील के हाथों हुआ. इस  योजना से अब गडखांब गांव में पानी की किल्लत से राहत मिलेगी. 

हर साल गर्मी के दिनों में इस गांव को टैकर से पानी की आपूर्ति की जाती थी, जिसके चलते अब इस गांव को राहत मिलेगी. कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष गोकुल बोरसे के प्रयास से यह काम हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता नथ्थु मन्साराम पाटील ने की.

इनकी रही उपस्थिति

 इस मौके पर कांग्रेस तहसील अध्यक्ष गोकुल बोरसे, पंचायत समिति सदस्य प्रविण पाटील, विनोद जाधव, निवृत्ती बागुल, एस.टी.कामगार नेता एल.टी पाटील, गडखांब विकास सोसायटी के चेअरमैन भास्कर बोरसे, सेवानिवृत्त अभियंता व्ही.टी.बोरसे, उपसरपंच मधुकर उत्तम पाटील, सदस्य विश्वास पाटील, शशिकांत पाटील, नंदु पाटील, मोतीलाल पाटील, कान्ट्रैक्टर राजहंस कन्स्ट्रक्शन-पारोला मगन पाटील, विनायक पाटील, दिनेश पाटील, प्रशासक सुधीर पाटील ग्रामसेवक पवार सहित कई लोग उपस्थित थे.