नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार देंगे व्याख्यान

  • रोटरी क्लब ऑफ नाशिक का आयोजन

Loading

नाशिक. विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन करने वाले रोटरी क्लब ऑफ नाशिक की ओर से मंगलवार 20 अक्टूबर शाम 5 बजे नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा नामचिन अर्थविशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार के विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया है. झूम व फेसबुक के माध्यम से यह व्याख्यान सबके लिए खुला रहेगा.

डॉ. राजीव कुमार यह शाश्वत विकास कि ओर देश के बढते कदम, और अगले पाच वर्षो में होने वाले बदलाव इस विषय को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे. कोरोना के पार्श्वभूमी पर यह व्याख्यान झूम व फेसबुक के माध्यम से ऑनलाईन होगा. इसमें रोटरी क्लब ऑफ नाशिक के फेसबुक पेज पर लाईक कर शामिल हो सकेंगे.

डॉ. राजीव कुमार एक नामचिन अर्थ विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने भारतीय अर्थ व्यवस्था, स्थानिय व राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक किताबे लिखी है. वह, गोखले इन्स्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिक्स कुलपती और  पहले इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व संचालक है. रिझर्व बैंक ऑफ इंडिया के इंडिपेंडंट डायरेक्टर व इन्स्टिट्यूट ऑफ ह्युमन डेवलपमेंट दिल्ली के डायरेक्टर हैं. इस व्याख्यान का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील रोटरी क्लब ऑफ नाशिक कि अध्यक्षा मुग्धा लेले, सचिव विजय दिनानी, प्रफुल बरडिया, हेमंत मराठे, मंथ लीडर नितीन ब्रह्म, सुजाता राजेबहादुर ने किया है.