who-is-the-new-governor-after-the-resignation-of-bhagat-singh-koshyari

Loading

राज्यपाल से पत्रकारों ने लगाई गुहार

मराठी पत्रकार परिषद की हुई ऑनलाइन बैठक 

धुलिया. मराठी पत्रकारों की आयोजित ऑनलाइन बैठक में विधानसभा सदस्य के रूप में एसएम देशमुख को मनोनीत करने का प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों से अपील की गई है कि देशमुख को विधानसभा भेजा जाए. मराठी पत्रकार परिषद और परिषद से संबद्ध जिला टीमों के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में 30 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

वरिष्ठ पत्रकार एसएम देशमुख आम जनता और पत्रकारों की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं. मुद्दों को हल करने उन्हें विधान परिषद भिजवाने के लिए सभी पत्रकारों को प्रयास करना चाहिए. इस तरह की अपील सभी पत्रकारों से ऑनलाइन बैठक में की गई. मराठी पत्रकार परिषद की ऑनलाइन काउंसिलिंग को आयोजक ने संबोधित करते हुए कहा कि एसएम देशमुख ने पत्रकारों और आम जनता के मुद्दों को सुलझाने के लिए अपना सारा जीवन संघर्ष किया है.उन्होंने कहा कि एस. एम. देशमुख विधान परिषद जाते है तो पत्रकारों को उनके अधिकार प्राप्त होगा. उन्हें विधानसभा सदस्य मनोनीत करने की गुहार राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से पत्रकारों ने लगाई है.