अभी और करना पड़ेगा इंतजार, नाशिक महानगरपालिका ने बनाई योजना

    Loading

    नाशिक. कमिश्नर कैलाश जाधव (Commissioner Kailash Jadhav) ने बताया कि नाशिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) जुलाई 2021 के पहले सप्ताह से सिटी बस सेवा (City Bus Service) शुरू करने की योजना बना रही है, जिसके लिए निर्माण, गैस आपूर्ति, मोबाइल एप को लेकर चर्चा की गई। बस सेवा शुरू करने को 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। तपोवन और नाशिक रोड स्थित बस डिपो के नए निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया है। 

    27 जून से 30 जून के दौरान बस सेवा शुरू करने को लेकर ट्रायल लिए जाने की तैयारियां शुरू की गई हैं। मनपा की ओर से पहले चरण में 50 बसें शुरू करने का प्रयास है।

    9 मार्गों पर चलेंगी 240 बसें

    बस सेवा शुरू होने पर 240 बसें 9 मार्गों पर चलेंगी जिनमें तपोवन से बारदान फाटा मार्ग सिविल सातपुर अशोकनगर श्रमिकनगर, तपोवन सिंबायसीस कॉलेज मार्ग पवन नगर उत्तम नगर, तपोवन से पाथर्डी गांव मार्ग द्वारका नागजी इंदिरानगर वनवैभव, सिंबायसीस कॉलेज से बोरगड मार्ग शिवाजी चौक लेखानगर महामार्ग म्हसरूल बोरगड, तपोवन से भगूर मार्ग शालिमार द्वारका बिटको देवलाली कैम्प, नाशिकरोड से बारदान फाटा मार्ग से द्वारका कॉलेज रोड सातपुर वीआईपी कार्बन नाका, नाशिक रोड से अंबड गांव मार्ग होकर द्वारका महामार्ग लेखानगर गरवारे, नाशिक रोड से निमाणी मार्गे से जेल टाकीश सैलानी बाबा नांदूर गांव नांदूर नाका तपोवन, नाशिक रोड से तपोवन मार्ग बिटको द्वारका शालिमार सीबीएस पंचवटी आदि मार्गों पर बसें चलेंगी।

    25 जून को कार्यों का जायजा लेंगे कमिश्नर

    जुलाई 2021 के पहले सप्ताह से ही बस सेवा शुरू करने का विचार महानगरपालिका कमिश्नर द्वारा किया गया है। इस संबंध में 25 जून 2021 तक पूरे हुए कार्यों जायजा लिया जाएगा। इन बसों के लिए नियुक्त किए जाने वाले कंडक्टरों और ड्राइवरों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। शेष लोगों को अगले एक पखवाड़े में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सिटी बस की रिपोर्ट के अनुसार ये बसें उच्च भुगतान वाले रूट पर चलेंगी। भविष्य में ओझार एयरपोर्ट, त्रंबकेश्वर, कसारा लोकल को सिटी बस से जोड़ने वाली बस सेवा शुरू करने की योजना है। साथ ही जल्द ही रूट तैयार कर नाशिक दर्शन और सुला वाइन, बोट क्लब आदि पर्यटन स्थलों के लिए बस सेवा शुरू करने की भी योजना है।

    शॉपिंग मॉल स्थापित करने की योजना

    कमिश्नर कैलाश जाधव ने बताया कि नाशिक महानगरपालिका की तपोवन और नाशिक रोड डिपो के परिसरों में शॉपिंग मॉल स्थापित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है, जिससे महानगरपालिका के राजस्व में वृद्धि हो सके। बैठक में शहर अभियंता संजय घुगे, कार्यकारी अभियंता एस।एम चव्हाणके, कार्यकारी उदय धर्माधिकारी, बाजीराव माली, मिलिंद बंड, वसंत गायधनी, रणजीत ढाकणे आदि उपस्थित रहे।