hotel

Loading

नाशिक. होटलिंग करने की पसंद रखने वाले और कोविड के कारण बाहर के खाने पर नियंत्रण किए हुए खाने के शौकीनों  और होटल कारोबारियों के लिए पालकमंत्री छगन भुजबल ने खुशखबरी दी है. शहर और जिले के होटल्स, रेस्टॉरंट्स अब सुबह 8 से रात 9 बजे तक खुले रखने के लिए मंजूरी दी गई है.

सुरक्षित अंतर के नियमों का ध्यान रखकर होटल कारोबारी डिनर पार्टी जैसे एन्जॉयमेंट का आयोजन कर सकेंगे. परमिट रूम भी सुबह 11 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे. जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने इस संदर्भ में आदेश जारी किया है. अलग-अलग चरणों में लॉक डाउन समाप्त कर जनजीवन नियमित करने का प्रयास राज्य सरकार कर रही है. इसके लिए चरण में नियमों को शिथिल किया जा रहा है.

दुकान रात 8 बजे तक

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए विविध स्तर पर उपाय योजना की जा रही है. इसलिए निजी आस्थापना के समय पर पाबंदी लगाई गई है. शहर सहित जिले में सभी प्रकार के कारोबारी आस्थापना सुबह 7 से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी. नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित आस्थापना पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधिकारी मांढरे ने दी.