Corona

Loading

मालेगांव. मालेगांव में कोरोना को दाखिल हुए दो महीने हो गए हैं. यहां मरीज़ों की संख्या कम होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. बुधवार 3 जून की देर रात को और गुरुवार 4 जून की शाम 7 बजे तक शहर में  फिर से 26 नए कोरोना बाधित सामने आए.  मृत लोगों की संख्या भी बढ़ गई. 5 नई मृत्यु पंजीकृत की गई  है. बुधवार की रात को 18 नये मरीज सामने आये. गुरुवार को मरीज़ों की संख्या कायम रही. दोपहर 1 बजे के आसपास जिले की 68 रिपोर्ट प्राप्त हुई. उसमें 14 कोरोना बाधित सामने आए. जिसमें सर्वाधिक 8 मरीज़ मालेगांव के हैं. गुरुवार शाम 7 बजे तक मालेगांव के मरीज़ों की संख्या 800 के पार हो गई थी और उपचार करा रहे लोगों की संख्या 100 से ऊपर हो गई है. जो नये कोरोना बाधित सामने आये हैं, वे शहर के पश्चिम विभाग से है. 

मालेगांव में मरीजों की संख्या 811

बीमारी से मुक्त हुए 652

मृत्यु   63

उपचार करा रहे लोग   104

प्रलंबित रिपोर्ट   68