Arrival of red onion increased in Yewala and Andarsul

  • किसान आक्रोशित, निर्यात पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग

Loading

लासलगांव. लासलगाव मंडी समिति सहित नाशिक जिले कि प्रमुख मंडियों में प्याज के दामों में गिरावट आई है. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को प्रति क्विंटल 550 रुपए की कमी आई है. नए लाल प्याज की आवक शुरू हो गई है, लेकिन देश के अंतर्गत प्याज की मांग में कम होने से गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को इस सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव कृषि मंडी समिति में गर्मी की प्याज के प्याज के दामों में 2 हजार 550 रुपए और लाल प्याज के दामों में 2 हजार रुपए की बड़ी गिरावट होने से प्याज उत्पादक किसान अक्रोशित हो गए हैं. जिन्होंने केंद्र सरकार के पास प्याज की निर्यात पर लगाई हुई पाबंदी हटाने की मांग की. 

21 नवंबर को गर्मी के प्याज की 4 हजार 800 क्विंटल आवक हुई. अधिकत्तम 4700, न्यूनतम 1700 और औसतन दाम 4150 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिले.  21 नवंबर को लाल प्याज की 150 क्विंटल आवक हुई. अधिकत्तम 5100, न्यूनतम 2600 और औसतन दाम 4100 रुपए प्रति क्विंटल मिले.

4 दिसंबर को गर्मी के प्याज की 4 हजार क्विंटल आवक हुई. अधिकत्तम 2250, न्यूनतम 700 और औसतन 1550 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिले.  4 दिसंबर को लाल प्याज की 2500 क्विंटल आवक हुई. अधिकत्तम 3091, न्यूनतम 1200 और औसतन 2450 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिले. विगत 13 दिनों में गर्मी की प्याज के दामों में 2550 रुपए तो लाल प्याज के दामों में 2 हजार रुपए की गिरावट आई है.