कल ग्राहक पंचायत की ऑनलाइन बैठक

Loading

शिंदखेड़ा. ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र नाशिक विभाग की ऑनलाइन बैठक रविवार को दोपहर 4 बजे वेबिनार के माध्यम से आयोजित की गई है. यह वेबिनार  CISCO WEBEX द्वारा किया जायेगा. मीटिंग कोड 166 910 8971 व मीटिंग पासवर्ड gpm12345 है. इस वेबिनार में विभाग अध्यक्ष बाबा साहेब जोशी व विभाग संगठक अरुण भार्गवे मार्गदर्शन करेंगे.  वेबिनार के माध्यम से आयोजित बैठक में नाशिक विभाग के नाशिक, अहमदनगर, धुलिया  जलगांव व नंदुरबार जिले के सभी जिला, तालुका, महानगर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहें. 

बैठक में नये कार्यकर्ता, संस्था की कार्यपद्धति व सभी आनेवाले उपक्रम के बारे में चर्चा व मार्गदर्शन होगा. अपने  मोबाइल/संगणक पर गूगल प्ले स्टोर पर से   CISCO WEBEX डाउनलोड करना आवश्यक है .वेबिनार शुरू रहते अपने माइक म्युट व कैमेरा बंद रखें. किसी को प्रश्न पूछना हो तो चैट बॅाक्स में पूछें.  लिंक क्लिक कर के भी सहभागी हो सकते हैं. बैठक को उपस्थित रहने का आह्वान जिलाध्यक्ष एड. जे. टी. देसले, विभाग उपाध्यक्ष डॉ. योगेश सूर्यवंशी यांनी, जिला सचिव डॉ. अजय सोनवणे, जिला संगठक रविंद्र महाजनी, तालुका अध्यक्ष प्रा. चंद्रकांत डागा ने किया.