गांव का बंद रास्ता खुला

Loading

शिरपुर. तहसील के असली-तांडे में महाराजस्व अभियान एसडीएम डॉ. विक्रम बांदल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सरकार की विभिन्न उपयुक्त योजनाओं की जानकारी इस वक्त दी गई. तहसीलदार आबा महाजन और गांव-परिसर के सरपंच और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

गांव का बंद रास्ता जेसीबी की सहायता से खोला गया. जिसके चलते आसपास के करीब 30 किसानों को इसका लाभ होगा. वहीं 155 एकड़ जमीन की फसल निरीक्षण करना राजस्व विभाग के लिए आसान हो जायेगा.

राजस्व ‍विभाग ने बांटा प्रमाणपत्र

इस बीच, राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व विभाग की ओर से दिए जानेवाले प्रमाणपत्र हितग्राहियों को बांटे गए. इस वक्त सरपंच लाडका भील, उपसरपंच राजेंद्र वंजारी,मंडल अधिकारी वी. के. बागुल, पुलिस पाटिल जितेंद्र कोली, प्रशासक संजय जगदेव, ग्रामसेविका गीतांजलि पाटिल, पटवारी सोनवणे, मधुकर मंगले, पांडुरंग धनगर, भिका धनगर, सुनील कोली, राहुल ईशी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलता के लिए थालनेर मंडल अधिकारी, पटवारी और नागरिकों ने मेहनत की.