Opposition of proposed bus terminal in Idgah

  • मुस्लिम समुदाय ने मनपा कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Loading

पुराना नाशिक. पिछले करीबन 400 वर्षों से नाशिक शहर (Nashik City) क्षेत्र से लाखों भक्त, रमजान ईद, बकरी ईद के दौरान जिस शाहजानी ईदगाह मैदान में प्रार्थना कर रहे हैं। अब इस शाहजानी ईदगाह मैदान में मनपा ने एक बस टर्मिनल (Bus Terminal) बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। 

इस प्रस्ताव (Proposal) का विरोध करते हुए नाशिक शहर के मुस्लिम समुदाय द्वारा मनपा कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा गया है।  खतीब-ए-नाशिक हाफ़िज़ हिसामुद्दीन अशरफ़ी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल कमिश्नर कैलाश जाधव (Commissioner Kailash Jadhav) से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि मुसलमान लगभग 400 वर्षों से इस स्थान पर प्रार्थना कर रहे हैं। इस शाहजानी ईदगाह मैदान का स्थल सरकारी वक्फ ट्रस्ट द्वारा पंजीकृत है, इसलिए मनपा इस जगह पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करने की मांग की गई है।  

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान नगरसेवक मुशीर सैयद, नगरसेविका समीना मेमन, नगरसेविका शाहीन मिर्जा, आशा तडवी, पूर्व नगरसेवक हाजी निजाम कोकनी, गुलजार कोकनी, हनीफ बशीर, रजा अकादमी के एजाज रजा, हाजी जाकिर, सलीम पटेल, साजिद मुल्तानी, सलीम मिर्जा, शरीफ आदि मौजूद थे।