corona

Loading

नाशिक. विगत कई दिनों से राहत देने वाले कोरोना रिपोर्ट ने फिर से एक बार बागलाण में सर उठाना शुरू कर दिया है. विगत दो दिनों में तहसील में 41 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. इसमें सटाणा शहर के 19 मरीज शामिल होने से शहरवासियों में फिर से एक बार भय का माहौल निर्माण हुआ है.

दरमियान तहसील वैद्यकिय विभाग ने इस संदर्भ में कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दी है. विगत अनेक दिनों से बागलाण तहसील सहित शहर में कोरोना बिमारी गायब होने के आसार देखने को मिल रहे थे. इसबिच शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिनों में मिली रिपोर्ट के अनुसार सटाणा शहर 19, नामपर 6, वीरगाव 3, लखमापुर 2, मोरेनगर 3, ठैगोंडा, चौंधाणे, कंधाणे, अजमीर सौंदाणे, तिलवण, अंतापुर में प्रत्येकी एक मरीज मिला है.

स्वास्थ्य विभाग अनजान

तहसील में 41 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसकी कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. इस संदर्भ में बागलाण के प्रांताधिकारी, तहसीलदार व पंचायत समिति के गटविकास अधिकारी से संपर्क पर वह अवकाश पर होने के कारण उनके साथ संपर्क नहीं हुआ.