medical-oxygen-plants
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    त्र्यंबकेश्वर. त्र्यंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट कोरोना संक्रमण (Corona Infection) रोकने के लिए सक्रिय हुआ है। ट्रस्ट ने लोकसेवा के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च कर ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) और कोविड अस्पताल (Covid Hospital) निर्माण करने के लिए मंजूरी दी है। शहर में नगर पालिका कार्यालय के पास देवस्थान ट्रस्ट के शिवप्रसाद इमारत में यह अस्पताल निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में शिवप्रसाद इमारत में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) शुरू है।

    देवस्थान कार्यालय में ट्रस्ट के चेयरमैन न्या. कुलकर्णी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान प्रकल्प के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए मंजूरी दी। बैठक उपविभागीय अधिकारी तेजस चव्हाण, नगराध्यक्ष पुरूषोत्तम लोहगावकर, विश्वस्त संतोष कदम, पंकज भुतडा, भूषण अडसरे, प्रशांत गायधनी, तृप्ती धारणे, डॉ. सत्यप्रिय शुक्ल, दिलीप तुंगार, मुख्याधिकारी संजय जाधव, तहसीलदार दीपक गिरासे, डॉ. भागवत लोंढे आदि उपस्थित थे।

     उपविभागीय अधिकारी ने मांगी थी मदद

    डॉ. भागवत लोढ़े ने ऑक्सीजन प्लांट और अन्य स्वास्थ्य सुविधा निर्माण करने को लेकर तकनीकी जानकारी दी। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर उपविभागीय अधिकारी तेजस चव्हाण ने ऑक्सीजन प्लांट निर्माण करने के लिए देवस्थान को आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया था। इसके बाद लगातार आठ दिनों तक तेजस चव्हाण, दीपक गिरासे, मुख्याधिकारी संजय जाधव, कोविड अस्पताल के नोडल ऑफिसर डॉ. भागवत लोंढे, नगराध्यक्ष पुरुषोत्तम लोहगावकर के प्रयास करने के बाद धर्मदाय आयुक्त झपाटे ने त्र्यंबकेश्वर देवस्थान ट्रस्ट के चेयरमैन न्या. कुलकर्णी से चर्चा की। इसके बाद शिवप्रसाद इमारत के करीब ऑक्सीजन प्लांट और अस्पताल निर्माण करने पर एकमत हुआ।

     कैलाश घुले ने दी जमीन

    ऑक्सीजन प्लांट के लिए जमीन की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इसके लिए पूर्व नगराध्यक्ष व संस्थान के पूर्व विश्वस्त कैलाश घुले ने जमीन उपलब्ध की। ट्रस्ट के माध्यम से करीब 70 लाख रुपए केवल ऑक्सीजन प्लांट पर खर्च होंगे। इसके बाद निर्माण, ऑक्सीजन भंडारण और वाहन व्यवस्था, ऑक्सीजन बेड तैयार करने के लिए करीब 30 लाख रुपए खर्च होंगे।

     ऐसा होगा अस्पताल

    अगले डेढ़ माह में अस्पताल शुरू होगा। शिवप्रसाद इस इमारत में 70 ऑक्सीजन, 5 आईसीयू और 5 स्टेप डाउन आईसीयू बेड की सुविधा होगी। वर्तमान में अंजनेरी में 20 बेड का कोविड अस्पताल है, जिसकी दूरी त्र्यंबकेश्वर से 7 किलो मीटर की दूरी पर है।