Mayor-Commissioner protests against problems

  • स्कूल प्रशासन के दबाव से नाराज

Loading

नाशिक. राणेनगर स्थित सेंट फ्रान्सिस स्कूल में विद्यार्थियों को ऑन लाइन शिक्षा से वंचित रखने के मामले में अभिभावकों ने स्कूल में आंदोलन किया। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल प्रशासन उन पर लगातार शिक्षा शुल्क जमा करने को लेकर दबाव बना रहा है। विगत छह महीने से विद्यार्थी शिक्षा से वंचित हैं। इसके बावजूद एक भी विद्यार्थी ऑन लाइन शिक्षा से वंचित न होने की फर्जी रिपोर्ट स्कूल द्वारा देने की बात कही। विवाद बढ़ने से शिक्षा उप संचालक नितिन उपासनी को बुलाया गया।

शिक्षा उप संचालक ने दिया समस्या हल करने का आश्वासन

जिन्होंने मुख्याध्यापक संजय पाटिल और अभिभावकों से चर्चा कर अगले सप्ताह में अधिकारी, अभिभावकों के प्रतिनिधि और स्कूल व्यवस्थापन की बैठक बुलाकर चर्चा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सुधाकर पाटिल, आनंदा पाटिल, पल्लवी सोनार, शैलेजा कांबले, मीनाक्षी शिरसाठ, सतीश अंभोरे सहित 25 से अधिक अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल व्यवस्थापन, मुख्याध्यापक व अधिकारी इस समस्या को जान बूझकर नजर अंदाज कर रहे हैं। ऐसी शिकायत अभिभावकों ने इंदिरानगर पुलिस थाना में की।