पटेल परिवार ने बांटी किराना सामग्री

Loading

तालावंदी का मजदूरों पर बुरा असर

शिरपुर. लॉकडाउन के चलते बुरी हालात में दिन काट रहे प्रियदर्शनी सरकारी सूत मिल के करीब 160 मजदूरों को पटेल परिवार की ओर से किराना सामग्री बांटी गई. प्रियदर्शनी सहकारी सूत मिल में अन्य राज्यों के एवं स्थानीय मजदूर काम करते हैं. इस बीच लॉकडाउन के दौरान सूत मिल बंद थी. जिससे मजदूरों पर बुरा असर हुआ था.

जिसके चलते पूर्व मंत्री अमरीश भाई पटेल, सूत मिल के चेयरमैन भूपेशभाई पटेल, शिरपुर टेक्सटाइल के चेयरमैन तपनभाई पटेल, उद्यमी चिंतन भाई पटेल के सहयोग से सूत मिल के करीब 160 मजदूरों को एक महीने की किराना सामग्री बांटी गई. फिलहाल सूत मिल चालू  हो गई है. इस वक्त सूत मिल के एडवायजर पंकज जाजू, एफ. डी पाटील, एस. के. महाजन, शरद मिस्री, द्विवेदी, अंबालाल पवार, मनोहर चौहान, सुनील जैन, महेंद्र पाटील, बोरसे आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. इससे पहले लॉकडाउन के दरमियान भोजन की व्यवस्था कराई गई थी.