Wearing a mask at home is helpful in preventing the spread of corona virus in the family: study

Loading

पुलिस ठोंक रही जुर्माना

लासलगांव. परिसर में लगातार फैलते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिना मास्क घरों से बाहर निकलने वाले नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. लासलगांव पुलिस थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक खंडेराव रंजवे सहित पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने इस कार्रवाई को फिर से शुरू किया. संबंधित नागरिकों के पास से प्रत्येकी 300 रुपए दंड वसूल किया जा रहा है.

लासलगांव में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक दुकानें शुरू हैं, परंतु कुछ कारोबारी 5 बजे सायरन बजने के बाद भी दुकानें शुरू रखते हुए देखने को मिल रही हैं. इसलिए पुलिस अधिकारियों ने विविध परिसर में कार्रवाई की. सहायक पुलिस निरीक्षक खंडेराव रंजवे बिना मास्क नागरिकों सहित दुकानदारों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं. रंजवे ने कहा, सुधार नहीं होने पर कार्रवाई और व्यापक की जाएगी. लासलगांव के नागरिक अभी भी कोरोना संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे है. इसलिए यह कार्रवाई शुरू की गई है. कोरोना के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए लासलगांव सुवर्णकार सराफ एसोसिएशन ने प्रत्येक रविवार को अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है.