Response to police officers on illegal business, CP gives indication of action

Loading

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की मदद

नाशिक. पुलिस पेट्रोलिंग के दरम्यान रास्ते में पुलिस को प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला मिली. इसके बाद पुलिस ने तत्काल रुग्णवाहिका बुलाई, लेकिन इससे पूर्व महिला की तबीयत और खराब हो गई. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय महिलाओं को बुलाया और उन्होंने उसकी सुरक्षित प्रसूति कराई. सातपुर के श्रमिक नगर परिसर में रविवार की रात को यह घटना हुई. कोरोना का संक्रमण टालने के लिये चौबीस घंटे पेट्रोलिंग शुरू है. इस दरम्यान, रात्रि 11 बजे के आसपास सातपुर पुलिस थाने के हवलदार सागरगुंजाल व बोरसे श्रमिक नगर परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इस दौरान उन्होंने देखा कि एक गर्भवती महिला रास्ते पर पड़ी हुई है. पूछताछ करने पर महिला ने प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी. इसके बाद हवलदार गुंजाल ने तत्काल 108 नंबर से संपर्क किया और रुग्णवाहिका मांगी. लेकिन इससे पर्व, महिला का दर्द और बढ़ गया. इसके बाद हवलदार श्री गुंजाल ने आस पड़ोस की महिलाओं को बुलाया. जिन्होंने साड़ियों की दीवार बनाकर महिला की प्रसूति कराई. महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया.पुलिस कर्मियों की सतर्कता से महिला की सुरक्षित प्रसूति हुई. संबंधित महिला श्रमिकनगर के वृंदावन गार्डन परिसर के आयटीआय कॉलोनी निवासी है. प्रसूति के बाद उसके परिजनों को पुलिस ने अवगत किया.