पुलिस ने किया हथियार तस्करी का पर्दाफाश

  • 7 देसी रिवाल्वर समेत पंजाब के दो गिरफ्तार

Loading

चोपडा. पुलिस ने मध्य प्रदेश से देसी रिवाल्वर तस्करी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोपड़ा से बस में सात देसी कट्टे समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश से अवैध हथियारों का सिलसिला लगातार जारी है. 7 देसी रिवाल्वर समेत पंजाब के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चोपड़ा शहर थाना प्रभारी  निरीक्षक अवतार सिंह चव्हाण को गोपनीय सूचना मिली कि बस से देसी कट्टा ले जाया जा रहा हैं.पुलिस ने बलवाडी-चोपड़ा बस में यात्रा कर रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर सात देसी कट्टा जब्त किया. इस मामले में पुलिस ने दीपक विजय वर्मा (36, हंगवाल खुर्द, ता.लुधियाना, पंजाब) और बलजीत सिंह सारगनसिंह सरदार (28, बस्ती बाजीगड, अहियापुर उरमर, हुशियारपुर, पंजाब) को गैरकानूनी तरीके से रिवाल्वर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रवीण मुंढे, चालीसगांव अपर पुलिस अधीक्षक सचिन गोरे, चोपड़ा पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र रायसिंह के मार्गदर्शन में चोपड़ा पुलिस निरीक्षक अवतार सिंह चव्हाण, सहा.निरीक्षक अजित सावले, विलेश सोनवणे, सुनील पाटिल, संतोष पारधी, शेषराव तोरे, ज्ञानेश्‍वर जवागे, जयदीप राजपूत, वेलचंद पवार, जितेंद्र सोनवणे, प्रदीप राजपूत, प्रकाश मथुरे, नितिन कापडणे, मिलिंद सपकाले, सुभाष सपकाल, योगेश शिंदे, रवींद्र पाटिल, प्रमोद पवार ने पर्दाफाश किया है.