पुलिस ने किया 44 लाख का गुटखा बरामद

Loading

  • एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में

शिरपुर. शहर पुलिस ने खुफिया सूत्रों की जानकारी के आधार पर दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे कंटेनर की जांच कर 44 लाख से अधिक कीमत का गुटखा, पान मसाला व सिगरेट समेत एक शख्स को हिरासत में लिया है. इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने का काम पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किया है. 

मुखबिर से मिली थी सूचना

 मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील को मुखबिर से सूचना मिली कि दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे कंटेनर क्रमांक आर. जे. 52 जीए 3631में सुपारी, गुटखा, सिगरेट जैसे तमाखूजन्य पदार्थ की ढुलाई होने वाली है. जिसके चलते शहर पुलिस ने जाल बिछाकर शहर के शहादा चौफुली पर कंटेनर को धरा. जिसमें से कुल 44 लाख 84 हजार 260 रूपये का माल पुलिस ने जब्त किया है. 

कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मी

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, उपअधीक्षक राजू भुजबल डीवायएसपी अनिल माने के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटील के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत पाटील, पीएसआई किरण बाऱ्हे, सागर आहेर, संदीप मुरकुटे, पोना भरत चैहान, पोहेकॉ समीर पाटील, संदीप रोकडे, उमेश पाटील ने अंजाम दिया.