Police showered sticks on those roaming in Gangaghat premises without any reason, action of special

    Loading

    नाशिक. पंचवटी पुलिस थाना (Panchavati Police Station) के वरिष्ठ निरीक्षक (Senior Inspector) अशोक भगत (Ashok Bhagat) ने गंगाघाट परिसर (Gangaghat Premises) में बिना वजह घूमने वालों का बंदोबस्त करने के लिए विशेष पुलिस दस्ता (Special Police Squad) तैयार किया। यह दस्ता शाम 4 बजे के बाद गंगाघाट परिसर में बिना वजह घूमने  वालों को लाठी से प्रसाद दे रहा है, जिसे लेकर स्थानिय नागरिकों ने समाधान व्यक्त किया।

    गंगाघाट परिसर में शुरू अवैध धंधे और छटे हुए बदमाश पर्यटक और भाविकों को लूटने की कई घटनाएं सामने आई है। जिसे गंभीरता से लेते हुए पंचवटी पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक भगत ने शाम 4 बजे के बाद बिना वजह घूमने वालों पर कार्रवाई करने के लिए विशेष दस्ता नियुक्त किया, जिसमें महिला पुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी उबाले, महिला पुलिस नाईक एम. एम. सानप, कल्याणी पिंगले, रमेश ढुमसे, कुणाल पथनोरे आदि शामिल है।

    यह दस्ता गंगाघाट परिसर में पहुंचकर रामकुंड़, अहिल्यादेवी होलकर पूल, गांधी तालाब, दुतोंड्या मारोती, यशवंतराव महाराज पटांगण, निलकंठेश्वर मंदिर, दहीपूल, संत गाडगे महाराज पूल, गौरी पटांगण, पुरानी सब्जी मंडी, वस्रांतर गृह, गोरनंदी महादेव मंदिर, कपालेश्वर मंदिर आदि परिसर में बिना वजह गुमने वालों को लाठी से प्रसाद दिया जा रहा है। 

    गंगाघाट परिसर में कई लोग बिना वजह गुमते है। कुछ छटे हुए बदमाश महिलाओं से छेड़खानी करते हुए आम नागरिक, पर्यटक और भाविकों से दादागिरी करते हुए दहशत निर्माण करते है, जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने के लिए विशेष पुलिस दस्ता बनाया गया है। दस्ता में शामिल अधिकारी-कर्मचारी बिना वजह घूमने वालों को हर दिन लाठी से प्रसाद दे रहे है। फिर भी ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं हुई तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    - अशोक भगत, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, पंचवटी पुलिस थाना