जिले में हर तहसील में शुरु होंगे पोस्ट कोविड सेंटर

Loading

नाशिक. जिले में बिटको अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल और ग्रामीण इलाकों में तहसील स्तर पर पोस्ट कोविड सेंटर शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इन सेंटरों से कोविड के बाद भी मरीजों की देखभाल पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही इन दिनों कोरोना को गंभीरता से लेने की जरुरत है, ऐसे विचार नाशिक जिला पालक मंत्री छगन भुजबल ने व्यक्त किए।

कोरोना से ठीक होने के बाद भी मरीज के फिर से कोरोना बाधित होने की संभावना हो देखते हुए जिले में तुरंत पोस्ट कोविड सेंटर मनपा क्षेत्र के बिटको अस्पताल, जिला सामान्य अस्पताल और ग्रामीण इलाकों में हर तहसील स्तर पर शुरु करने का निर्णय जिला अधिकारी कार्यालय में पालक मंत्री छगन भुजबल की अध्यक्षता में एक बैठक में लिया गया।

इस पोस्ट कोविड सेंटर के माध्यम से कोविड से ठीक होने के बाद भी मरीजों के स्वास्थ का ध्यान रखा जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ यंत्रणा नागरिकों में प्रचार और प्रसिद्धी करे जिससे कोविड बाधित और कोविड से ठीक हुए मरीजों के स्वास्थ को समय रहते नियंत्रण में किया जासकेगा। एैसा खुलासा भुजबल ने बैठक में दिया है।