आलू से भरा ट्रक ताप्ती नदी में गिरा

Loading

किसी के हताहत की खबर नहीं

देर शाम तक पुलिस ने चलाया ऑपरेशन सर्च

शिरपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर तीन पर ताप्ती नदी की पुलिया से आलू से भरे ट्रक के नदी में गिरने की घटना दोपहर 12 बजे के करीब घटी. जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल घटनास्थल पर पहुंचे. सीमा विवाद को लेकर काफी समय तक शिरपुर और नरड़ाना पुलिस  में तकरार  चल रही थी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 3 पर स्थित सावलदे गांव के समीप ताप्ती नदी की पुलिया से आलू भरा तेज रफ्तार ट्रक नदी में जा गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक हेमंत पाटिल अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर दाखिल हुए. इस दरमियान ट्रक में कौन-कौन है? और किसकी जान गई? आदि की जांच चल रही थी. वहीं ट्रक को बाहर निकालने का प्रयास जारी था.

देर रात तक चल रहा था बचाव कार्य

 प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार बारह बजे के करीब इंदौर से धुलिया की दिशा में तेज गति से ट्रक जा रहा था. इसी बीच उसका दबाशी स्थित  ताप्ती नदी के पुल पर ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और पुल के सुरक्षा कवच को तोड़कर ट्रक ताप्ती नदी में जा गिरा. ट्रक में कितने व्यक्ति सवार थे. इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा है. देर रात तक नदी में राहत बचाव कार्य आरंभ था. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई.