Companies are allowed to fix prices, people are extracting oil

    Loading

    नाशिक. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के नाशिक-धुलिया (Nashik-Dhulia) के अध्यक्ष सचिन जाधव (Sachin Jadhav) ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों (Rising Oil Prices) के खिलाफ 28 जून को काला दिवस (Black Day)मनाया जाएगा। सभी माल ढुलाई करने वाले चालक-मालिक काले झंडे दिखाकर विरोध करेंगे। हर एक जिलाधिकारी को सुबह 11 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। फिर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो अगस्त माह में चक्का जाम किया जाएगा। वे ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।

    उन्होंने कहा कि ईंधन के दाम कम करते हुए रोड टैक्स में छूट दें। 6 माह के लिए कर्ज की किश्त स्थगित करें। ईंधन के दाम बढ़ने से माल की ढुलाई करने वाले आर्थिक संकट में फंस गए हैं। 

    2 करोड़ ट्रक चालकों पर पड़ा बुरा असर

    देश के 2 करोड़ ट्रक चालकों पर इसका बुरा असर पड़ा है। देश के 85 प्रतिशत माल ढुलाई करने वालों के पास एक से दो गाड़ी है। पहले से ही धंधा बंद है। ऐसे में ईंधन के दाम बढ़ने से वह बेहाल हो गए हैं। बैंक द्वारा लिए गए कर्ज की किश्त भरने के लिए पैसे नहीं है। कर्ज की किश्त 6 माह तक रोकने पर उन्हें शायद राहत मिलेगी।