कोरोना अस्पताल को उपलब्ध कराएं सुविधाएं

Loading

  • मरीजों की सेवा करने वाले सच्चे कोरोना योद्धा

मुक्ताईनगर.  विधायक चंद्रकांत पाटिल ने मुक्ताईनगर कोविड़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. विधायक पाटिल के फंड से 90 लाख रुपये खर्च कर कोविड़ उपचार सेंटर का निर्माण कराया गया हैं. इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने आधुनिक सामग्री से लैस कोविड-19 अस्पताल का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. विधायक चंद्रकांत पाटिल ने इस मौके पर कोरोना चिकित्सक और कर्मियों की समस्याएं सुनीं.उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप के दौरान अपने अथक प्रयासों से जो रोगियों की सेवा कर रहे हैं, वही सच्चे कोरोना योद्धा हैं.

सुविधाओं का अधिकारी रखें ख्याल

विधायक पाटिल ने कोरोना योद्धा चिकित्सा कर्मचारियों और अधिकारियों की समस्याओं को समझा और निर्माण विभाग के अधिकारियों को उचित रिकॉर्ड लेने और काम की उपयोगिता बढ़ाने के निर्देश दिए. विधायक चंद्रकांत पाटिल ने यह भी निर्देश दिया कि कोरोना महामारी के दौरान उनके उप-जिला अस्पताल में किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी ना रहे, इसका खास ख्याल रखा जाए. इस तरह के निर्देश उन्होंने अधिकारी तथा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को दिए हैं. इस मौके पर मनोहर खैरनार, स्वीय सहायक प्रवीण चौधरी, डॉ.अच्छा तथा वैद्यकीय कर्मचारी, पारिचारिका उपस्थित मौजूद थीं.