file
file

Loading

जनता की लापरवाही से बढ़ रही बीमारी

महापौर सतीश कुलकर्णी ने दी जानकारी

नाशिक. कोरोना के कोहराम से हर कोई परेशान है. इससे बचने के लिए अंतर रखना, भीड़ की जगह न जाना, मास्क लगाना ऐसे उपाय हैं. फिर भी नागरिक लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे नागरिकों की संख्या 20 प्रतिशत है. उनके इस बर्ताव से 80 प्रतिशत नागरिक डर के साए में जी रहे हैं. फिलहाल सभी नागरिकों को नियमों का पालन करना जरूरी है. ऐसी अपील करते हुए महापौर सतीश कुलकर्णी ने कहा, शहर में मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में मनपा प्रशासन ने उनके लिए सभी मनपा व सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल ऐसे 2 हजार बेड का आयोजन किया गया है. 

3 लाख लोगों की जांच

इसके लिए आरोग्य विभाग ने मनपा को डाक्टर और दवाई उपलब्ध कराई है. वैंटीलेटर व आक्सीजन की व्यवस्था अति दक्षता विभाग में की गई है. शहर की झुग्गीझोपड़ पट्टियों में कोरोना का संक्रमन न हो इसलिए 3 लाख नागरिकों के आरोग्य की जांच की गई है. शहर में घंटागाड़ी व विभागीय अधिकारियों के वाहन के माध्यम से जनजागृति की जा रही है. साथ ही शहर में जगह-जगह पर 250 होर्डिग्ज लगाए गए है.