DM Suraj Mandhra's purse stolen at the wedding ceremony

Loading

सभी यंत्रणा के समन्वय से होगा एक्शन प्लान

जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने दी जानकारी

नाशिक. जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने कहा कि जिले के कोरोना वैद्यकीय व्यवस्थापन के लिए अब स्वतंत्र इमर्जेन्सी आपरेशन सेंटर कार्यान्वित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. सभी यंत्रणा के समन्वय से बनाए गए इस सेंटर के माध्यम से कोरोना संक्रमण व आरोग्य सेवा के संचालन व सनियंत्रण के साथ उनके लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया. वे जिले के प्रमुख आरोग्य यंत्रणा के अधिकारी व डाक्टरों की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.

इस समय जिला शल्य चिकित्सक सुरेश जगदाले, अतिरिक्त जिला शल्य चिकित्सक निखिल सैंदाणे, निवासी वैद्यकीय अधिकारी अनंत पवार, जिला आरोग्य अधिकारी कपिल आहेर, मनपा आरोग्य अधिकारी राजेंद्र त्र्यंबके, जिला सर्वेक्षण अधिकारी कैलास भोये, संक्रमण बीमारी अधिकारी उदय बर्वे, राहुल हडपे, वैद्यकीय अधिकारी निलेश जेजुरकर, सचिन पवार, प्रदीप वाघ, उत्कर्ष दुधडिया, राठौड़ आदि उपस्थित थे. मांढरे ने कहा कि आज तक कोरोना व्यवस्थापन में अपने जिले में हुआ कामकाज, सांख्यिक जानकारी सही तरह से पोर्टल पर अपडेट करना, कोरोना व्यवस्थापन के विशिष्ट घटक का जायजा लेकर जिम्मेदारी दी गई.

कोरोना को नियंत्रित करने में मिलेगी मदद

महात्मा फुले जन आरोग्य योजना को कार्यान्वित किया. लैब से 24 घंटे में रिपोर्ट मिलने, तीनों लैबों में सैपल्स भेजना, समय पर रिपोर्ट मिलने आदि को लेकर ध्यान दिया गया. जिला नियोजन समिति के माध्यम से कोविड के लिए निधि उपलब्ध कराई. इस तरह से हर एक स्थिति पर नजर रखी गई है. अब कोरोना के वैद्यकीय व्यवस्थापन के लिए स्वतंत्र इमर्जेन्सी आपरेशन सेंटर शुरू किया जाएगा. साथ ही सभी यंत्रणा के समन्वय से एक्शन प्लान किया जाएगा. इससे कोरोना पर नियंत्रण पाने में मदद होगी.