पुणे विद्यापीठ ने घोषित किया सुधारित परिणाम

Loading

नाशिक. सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ (Savitribai Phule Pune University) के ऑनलाइन परीक्षा (Online exam) में पेपर देते समय अनेक तांत्रिक समस्या निर्माण होने से छात्रों को कुछ पेपर में कम अंक मिले तो कुछ छात्रों को शून्य अंक मिले।

विद्यापीठ की गलती से अनेक छात्रों का शैक्षणिक नुकसान होने वाला था। इसलिए अभाविप, नाशिक के विराज भामरे, अथर्व कुलकर्णी, सिद्धेश खैरनार, राकेश सालुंके, ओम मालुंजकर, सौरभ धोत्रे आदि ने पुणे विद्यापीठ के उपकेंद्र के बाहर आंदोलन कर सुधारित नतीजा घोषित करने की मांग की। इसके बाद विद्यापीठ ने सुधारित नतीजा घोषित करने का आश्वासन दिया। इसके तहत तांत्रिक समस्या आने वाले सभी छात्रों का सुधारित नतीजा विद्यापीठ द्वारा घोषित किया गया। इससे छात्रों को लाभ हुआ।