गांजा की खेती पर छापेमारी, 90 किलो गांजा जब्त

Loading

साक्री. तहसील के पश्चिमी पट्टे के आंतरिक हिस्से में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा की खेती किए जाने की सूचना मिलने पर पिंपलनेर पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई करते हुए लगभग 90 किलो गांजा जब्त किया है. पुलिस को टिप्पणी मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई. गांजा की खेती करनेवाले संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप खेडकर ने जिला पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजू भुजबल को टिप्पणी की जानकारी दी.

पिंपलनेर क्षेत्र के ग्राम टेंबे में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के पौधें लगाएं गए हैं. अधिकारियों के मार्गदर्शन में पिंपलनेर स्थित अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय के राजपत्रित अधिकारी और पटवारी को साथ लेकर आंचलिक पुलिस अधिकारी अनिल माने तथा पंचनामा हेतु दो सरकारी गवाह-पंच, फोटोग्राफर आदि ने मिलकर कार्रवाई को सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप खेड़कर ने  अंजाम दिया.

ग्राम टेंबे ग्रुप ग्राम पंचायत के अंतर्गत भोयाचा पाड़ा बस्ती है. इसी बस्ती का निवासी मगन कालू चौरे के  खेत में छापेमारी की गई. जहां मादक पदार्थ गांजा के पौधें पाएं गए. पुलिस ने सभी पौधें जब्त किए, जिसका वजन 88 किलो 290 ग्राम पाया गया. खेती करनेवाला खेती का मालिक मगन चौरे का पुत्र राजू मगन चौरे (कोकणी) के खिलाफ पिंपलनेर पुलिस स्टेशन में  प्रतिबंधित नारकोटिक्स एवं सैकोट्रोपिक धारा 1985 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  पुलिस अधीक्षक चिन्मय पंडित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.राजू भुजबल के मार्गदर्शन में, संभागीय पुलिस अधिकारी अनिल माने, पुलिस के सहायक निरीक्षक दिलीप खेडकर, पुलिस उप-निरीक्षक, भूषण हंडोरे, रविंद्र केदार, आर. एन.  कोंकणी, आर.जी.  शेख, आर.पी. वलवी, प्रकाश सोनवणे, नीलेश महाजन, भूषण वाघ, विशाल मोहने, ज्ञानसिंह पावरा, प्रशांत शिम्पी, एम.ए. पाटिल, आर.पी.  राठौड़, एस.ए. मोहिते, रवींद्र सूर्यवंशी, पंकज वाघ, फूला कोकनी, वंदना पाटिल, वंदना भामरे, रविंद्र राजपूत, दावल सैंदाने आदि ने कार्रवाई में हिस्सा लिया. सहायक पुलिस निरीक्षक दिलीप खेड़ेकर, मामले की जांच कर रहे हैं.