त्र्यंबकेश्वर में शुरू हुई बारिश, किसानों के चेहरे पर खुशी

Loading

त्र्यंबकेश्वर. शहर में पिछले 2 दिनों से बारिश की झड़ी लगी हुई है. बुधवार को शुरू हुई इस बारिश के कारण किसानों में कुछ उम्मीद जागी है. 2 दिनों की लगातार बारिश के कारण यहां ब्रम्हगिरी की सीढ़ियों तक अहिल्या बांध का पानी पहुंच गया है.15 दिनों की विश्रांति के बाद इस इलाके में बारिश शुरू हुई है. लगातार झड़ी लगने से चावल की फसल की सूखी जमीन को भरपूर पानी मिलने लगा है जिससे किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बारिश ना होने से फसलों के जमीन से उखड़ जाने का खतरा किसानों को लगा हुआ था जिससे हर किसान चिंतित दिखाई दे रहा था. 

सड़कों पर भरा पानी

इस साल त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद ने नगर में सफाई के काम पर पूरा ध्यान दिया है और यह बारिश लोगों के स्वास्थ को नुकसान नहीं पहुंचाएगी ऐसा दावा नगर निगम के स्वास्थ विभाग ने किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण नगर की सभी सड़कों पर पानी भर गया है. यातायात में कठिनाई होने के कारण यंत्रणा को सावधान किया गया है. विभिन्न फसलों के किसानों को नई उम्मीद हुई है कि इस बारिश के कारण फसलों को नुकसान नहीं होगा.