Antigen test will be done for 'super spreader' persons
File Photo

Loading

नाशिक. शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट के किट खत्म होने के कारण मनपा ने एंटीजन टेस्ट के लिए केंद्रीय आरोग्य मंत्रालय का आदेश आगे किया है. मिशन जीरो अंतर्गत गांव-गालियों में होने वाले एंटीजन टेस्ट बंद कर दिए हैं. फीवर क्लीनिक और कोविड केयर सेंटर में यह टेस्ट की जाएगी. एंटीजन टेस्ट बंद करने से नगरसेवकों मे संभ्रम निर्माण होकर नया विवाद शुरू होने क आशंका जताई जा रही है.

नाशिक शहर मे कोरोना का संक्रमण बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिस पर नियंत्र पाने हेतु नए आयुक्त कैलास जाधव ने इस टेस्ट की संख्या बढ़ाई थी. कांट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए एक लाख एंटीजन टेस्ट किट खरीदे. इसके बाद शहर में बड़े पैमाने पर मिशन जीरो के तहत टेस्ट किए जा रहे थे, जिसमें कई स्वयंसेवी संस्था का भी सहयोग था. इस मुहिम के द्वारा लगभग 70 हजार एंटीजन टेस्ट किए गए, जिसमें 11 हजार 589 लोग पाजिटिव पाए गए. एंटीजन टेस्ट की वजह से इन लोगों को सही तरीके से क्वारंटाइन कर अन्य तक होने वाले संक्रमण को रोकने में मदद हुई. परंतु अब केंद्रीय आरोग्य मंत्रालय निर्देश का बहाना बता कर इस टेस्ट को मनपा ने शहर में शुरू फीवर क्लीनिक में ही टेस्ट किट उपलब्ध होने की जानकारी दी.

इन जगह पर होगी टेस्ट

डॉ. जाकीर हुसैन, नए बिटको अस्पताल, समाज कल्याण छात्रावास, मेरी कोविड केयर सेंटर, महात्मा फुले कलादालान के साथ मनपा ने निश्चित किए गए शहर के 6 विभाग में स्थित 12 फीवर क्लीनिक में एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे.