भगूर में मिला दुर्लभ शैमेलिऑन लीजर्ड

Loading

देवलाली कैम्प. भगूर गांव के प्रवेश द्वार पर पुलिस चौकी के सामने रास्ते के डिवाइडर पर शैमेलिऑन लीजर्ड अर्थात अत्यंत दुर्लभ गिरगिट देखने को मिला. इस शैमेलिऑन लीजर्ड को देखने के लिए नागरिकों की भीड़ जमा हो गई. शैमेलिऑन की पुष्टि होने के बाद आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी.

इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उसे अपने कब्जे में लिया. वन विभाग के वनरक्षक विजय पाटिल व वन मजदूर सहित प्राणी मित्र रोहन जगताप, आशीष पवार, मनोज जगताप, प्रथमेश भवार, मंगेश परदेशी की मदद से शैमेलिऑन लीजर्ड को प्राकृतिक अधिवास में रवाना करने की जानकारी वन विभाग ने दी. शैमेलिऑन लीजर्ड अतिदुर्गम आदिवासी परिसर में देखने को मिलता है, जिसके भगूर गांव में मिलने से प्राणी मित्र आनंदित हुए.